एक प्रधानाचार्य निलम्बित, वरिष्ठ अध्यापक के विरुद्ध चार्जशीट जारी करने के दिए निर्देश

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्सीताराम जाट ने बुधवार को बीकानेर, चूरू और सीकर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जाट ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के  कन्हैया लाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और सातलेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

चूरू जिले के रतनगढ़ ब्लॉक के राजलदेसर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और सांगासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहीं सीकर के नेछवा ब्लॉक के गनेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन भी किया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और सीकर के डीएलएड विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निदेशक जाट ने राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील और पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत पाउडर मिल्क आपूर्ति एवं वितरण स्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मेगा पी.टी.एम. प्रगति, विद्यार्थियों और स्टाॅफ उपस्थिति, विद्यालयों और कार्यालयों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई, विद्यालय सौंदर्यकरण एवं कायाकल्प, प्रखर 2.0 मौखिक प्रवाह पठन (ओआरएफ) और विद्यालय टाइम टेबल आदि का अवलोकन किया।

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांगासर में मिड डे मील कार्यक्रम सुचारू संचालन नियमानुसार नहीं होने, विद्यालय में टाइम टेबल का अभाव होने, शैक्षणिक व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में इनका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के कन्हैया लाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के एक वरिष्ठ अध्यापक द्वारा प्रखर 2.0 के संबंध में पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दिए जाने को भी गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध 17 सीसीए चार्जशीट जारी किए जाने के निर्देश दिए।

श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर से आने वाले और बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा।

बच्चों के साथ पंक्ति में बैठ चखा मिड-डे-मील

निदेशक जाट ने सीकर के नेछवा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गनेडी में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील चखा। इसकी गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत पाउडर मिल्क आपूर्ति एवं वितरण स्थिति, मिड-डे-मील, शिक्षण व्यवस्था, मेगा पी.टी.एम. (शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन), विद्यार्थियों और स्टाॅफ उपस्थिति, विद्यालय-कार्यालय स्वच्छता एवं साफ-सफाई, विद्यालय सौंदर्यकरण एवं कायाकल्प, प्रखर 2.0 मौखिक प्रवाह पठन, विद्यालय टाइम टेबल आदि सहित अन्य गतिविधियों का समुचित पर्यवेक्षण और क्रियान्वयन करें। राजकीय निर्देशों की पालना नहीं होने की स्थिति में संबंधितनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जाट ने लोसल में शेखावाटी काॅलेज ऑफ एजुकेशन (डीएलएड काॅलेज) का भी निरीक्षण किया। सायं 4 बजे काॅलेज में विद्यार्थी व शैक्षणिक स्टाॅफ सदस्य अनुपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। इसमें भी उपस्थिति अद्यतन नहीं पाई गई। पुस्तकालय व कक्षा कक्षों का अवलोकन किया। पुस्तकालय व कक्षा-कक्ष व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!