Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अब गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते अलसुबह हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं बारिश का दौरभ्भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जारी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात के कारण राजस्थान में बारिश हो रही है। मंगलवार को भी 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है।


राजधानी में सोमवार दोपहर बाद शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर रातभर जारी रहा। राजस्थान में बदले मौसम से सर्दी तेज हो गई। बीते 24 घंटे से छाए बादल, बारिश और सर्द हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम केंद्र के अनुसार बारिश का असर 30 अक्टूबर तक रह सकता है। इसके बाद मौसम के साफ होने की संभावना है।
आज प्रदेश के अलवर,जयपुर,दौसा,भरतपुर,करौली,धौलपुर,सवाई माधोपुर,टोंक,अजमेर,भीलवाड़ा,बूंदी,बारां,कोटा,झालावाड़,चितौडग़ढ़,डूंगरपुर,प्रतागढ़,पाली,बांसवाड़ा,उदयपुर,राजसमंद,सिरोही,जालोर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।






