Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर कलेक्ट्रेट पर चोरी के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहा धरना आज जागरण के बाद स्थगित कर दिया गया है। मामला कतरियासर स्थित जसनाथ जी महाराज के मंदिर से चांदी के छत्र के चोरी से जुड़ा है। जहां पर करीब दो वर्षो पूर्व चोरों ने मंदिर से छत्र चोरी कर लिया गया था। जिसमें पुलिस ने मामले की जांच की और फिर मामले में एफआर लगाते हुए न्यायालय में पेश कर दी थी।


न्यायालय में एफआर पेश करने के बाद जसनाथ जी महाराज के भक्तों ने रोष जताते हुए कलेक्ट्रेट में धरना लगा दिया था जो कि आज 25वें दिन भी चला। आज जसनाथ जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा जागरण का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। जिसमें साधु संतो और जसनाथ जी महाराज के अनुयायियों ने अंगारो के साथ करतब दिखाया। जिससे वहां खड़े लोग भी अचंभित हो गए। कई घंटो तक चले जागरण के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू सभी के बीच पहुंचे और जिला अध्यक्ष देहात भंवरलाल कूकणा सहित प्रतिनिधि मंडल से पूरी बातचीत की।
सांदू ने सभी के सामने माइक से घोषणा करते हुए कहा कि हम जसनाथ जी महाराज के मंदिर में हुई चेारी की नए सिरे से ईमानदारी से जांच करवाएंगे और न्यायालय से भी इस फाइल को वापस लेकर जांच शुरू की जाएगी। सांदू ने कहा कि अगले एक महीने में पुलिस टीमें ईमानदारी से मामले की जांच करते हुए पर्दाफाश करने का प्रयास करेगी। देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने बताया पुलिस ने हमें एक महीने का आश्वासन दिया है। हम एक महीने तक धरना स्थगित करते है लेकिन चोरी की वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ तो फिर से धरना शुरू करेंगे। इस दौरान अजय सिद्ध,गिरधारी कूकणा,भादू भाई,मनेाज,उमेश,सुरेन्द्र सहित अनेक युवा मौजूद रहें।






