Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान से सामान लेने गए 13 वर्षीय बालक के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के लक्की मॉडल स्कूल के पास रानी बाजार क्षेत्र में 25 अक्टूबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में पदमा खत्री पत्नी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी है।


प्रार्थिया ने बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा क्रियांशु उर्फ चीकू दुकान से सामान लेने के लिए गया लेकिन वापस नहीं आया। आसपास के पडौसियों के यहां भी पता किया लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है। प्रार्थिया ने अज्ञात पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






