Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जिसका असर भी अब देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच एक बार फिर बारिश की आंशका जताई गयी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जिलों मेंं ऑरेज और 17 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है।


दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। यह आज और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर चक्रवात में बदलेगा। यह चक्रवात 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से टकराएगा।इसके अलावा मध्य-पूर्वी अरब सागर में डिप्रेशन सिस्टम बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के कारण भारत के अधिकांश राज्यों में मॉइश्चर (नमी) सप्लाई हो रहा है। इनका असर राजस्थान तक आ रहा है।
30 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर,डूंगरपुर,प्रतापगढ़,चितौडग़ढ़,बूंदी,कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहंी बारां,झालावाड़,बांसवाड़ा,भरतपुर,करौली,धौलपुर,सवाई माधोपुर,दौसा,जयपुर,टोंक,अजमेर,भीलवाड़ा,राजसमंद,पाली,सिरोही,जालोर,बाड़मेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।






