राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज एक साथ कई थानों की टीमों ने दबिश दी। जिसके चलते हड़कंच मच गया। खबर भुट्टों के चौराहे और भुट्टों के बास क्षेत्र से जुड़ी है। कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी सौरभ तिवाड़ी कर रहे हैं। भारी पुलि जाब्ता देख एकबारगी तो हड़कंप मच गया कि आखिर हुआ क्या है। पुलिस टीमों ने सर्च अभियान चलाया है।


पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही खुफिया निगरानी और अपराधियों की गतिविधियों पर एकत्र की गई सूचनाओं के आधार पर की गई है। पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक में सीओ सिटी श्रवण दास संत, कई थाना प्रभारी , डॉग स्क्वाड, और पुलिस के घुड़सवार दस्ते भी शामिल हैं।
पुलिस टीमों ने भुट्टो चौराहे, रानी बाजार, मोहता चौक, और उसके आसपास के इलाकों में घर-घर दबिश दी। इस दौरान दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को नशे के इंजेक्शन, अवैध दवाइयों और नशे का अन्य सामान बरामद हुआ है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा न हो।






