Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर पर खाली शराब की बोतल फेंककर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में मंूण्डसर निवासी भंवरलाल ने रामलाल,गोपाल, मुनीराम, बाबूलाल,लीलाधर,शंकरलाल,कानाराम,हेतराम,जसकरण व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 अगस्त 2025 को मूंडसर में रात की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर कांच की बोतले और शराब की बोतलें फेंकी। जिससे उसके घर में खड़े दो ट्रेक्टर,बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। परिवादी ने बताया कि इस दौरान उसके बेटे के चोट लग गयी। परिवादी ने बताया कि जैसे तैसे घर में घुसे तो आरोपियों ने धमकी दी तुम बाहर निकले तो ज़िंदा नहंी छोड़ेंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






