Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर छोडऩे की बात कहकर खानों में ले जाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती निवासी जीतूसिंह ने निखिल,बिटू,व 3-4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना महर्षि गौतम सर्किल व्यास कॉलोनी के पास डेयरी बूथ 22 अक्टूबर की शाम को करीब साढ़े चार बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि निखिल उसके पास आया और कहा कि चल तेरे को घर पर छोड़ देता हूं। परिवादी उसके कहे अनुसार उसके साथ बाइक पर बैठ गया लेकिन आरोपी उसे खानों में ले गया। जहां पर उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने उनसे बचने के लिए खानों में कूद गया लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर पता लगाया और उसे वापस अपने साथ ले गए। जहां से इन्द्रा कॉलोनी लेकर आए और मारपीट कर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






