Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीमारी के साथ हजारों का नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पीबीएम से पशु अस्पताल के बीच की है। इस सम्बंध में बेणीसर बारी के अंदर रहने वाले शिव कुमार भोजक ने कोटगेट थाने में रिपेार्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह वह अपनीे धर्मपत्नी के साथ हल्दीराम हॉस्पीटल गया हुआ था।


वहां से वापस पशु अस्पताल आने के लिए टैक्सी में चढ़ा। इस दौरान टैक्सी में एक महिला व युवती पहले से सवार थे। परिवादी ने बताया कि रास्ते में टैक्सी चालक ने उससे 20 रूपए लिए किसी काम से।जिसके बाद वह पशु अस्पताल के आगे उतर गया। जब वह टैक्सी से उतरकर अपनी बाइक जो कि मिस्त्री को सही करवाने के लिए दी गयी थी वहां पहुंचा तो जेब में जैसे ही हाथ डाला तो जेब से पर्स गायब मिला।
परिवादी ने शक जताया कि टैक्सी में उसके साथ एक महिला व युवती सवार थे उन्होने ही उसका पर्स निकाला है। परिवादी ने बताया कि उसके पर्स में 20 हजार रूपए,एटीएम,आरजीएचएस कार्ड था जो कि चोरी हो गया। परिवादी ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।






