Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिनदहाड़े बाजार में गाड़ी पर तलवारों और सरियों से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में खतुरिया कॉलोन निवासी तपेश सारण ने महादेव पारीक,विक्रांत,तनवर व 6-7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पंचशती सर्किल एरिया पर 24 अक्टूबर की दोपहर को साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच की है। इस म्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी हाथ में तलवार,सरिया लेकर मेरी हरियाणा नंबर की गाड़ी के पीछे भागे।


परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मेरे थप्पड़ मारा और उन्हें छुड़वाकर में गाड़ी की तरफ भागा और गाड़ी में बैठ गया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी पर तलवारों,सरियेां से ताबड़तोड़ कर वार कियास। परिवादी ने बताया कि इस दौरान उसने अपनी गाड़ी स्टार्ट की और गाड़ी भगा ली तो आरोपी पीछे आए। इस दौरान प्रार्थी ने अपनी गाड़ी थाने में लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






