Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र के नागौर रोड़ पर सर्वोतम सीमेंट फैक्ट्रीके पास की है। जहां पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी।


घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। रेल पटरियों के पास एक बाइक मिली है। अब बाइक के आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।






