Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ह्दय विदारक हादसे में तीन भाई-बहनों सहित चार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना प्रदेश के उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर नहाने के लिए उतरे भाई बहनों सहित चार की मौत हो गयी। जिसके बाद गांव में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार भमरासिया घाटी के काकरनाड़ा स्थित लक्ष्मणपुरा में चार मासूम बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में 3 भाई-बहन हैं।


एक बच्चे के डूबने पर बचाने के प्रयास में चारों की जान चली गई। डूबने वालों में 3 लड़की और एक लड़का है। बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। पुुलिस के अनुसार मरने वालों में सुमन (16), मनोहर (6), उसकी बहन कोमल और पायल (10) की मौत हो गई। सभी बच्चे बकरियां को लेने जंगल में गए थे, जहां एनीकट भरा देख नहाने उतर गए। इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए बाकी तीनों ने कोशिश की, लेकिन एक-एक करके सभी डूब गए।






