Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते अपराध को लेकर इन दिनों एसपी कावेन्द सागर ने सभी थानाधिकारियों को अतिरिक्त गश्त और सख्ती को लेकर निर्देश जारी किए है। जिसके बाद बीकानेर के थानाधिकारियों ने टीमों का गठन कर नशे पर प्रभावी अंकुश और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है साथ ही विशेष नाकाबंदी कर औचक चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनियां की टीम ने कल देर शाम को विशेष नाकाबंदी की गयी।


नाकाबंदी के दौरान चैकिंग अभियान चलाया गया। थानाधिकारी कविता पूनियां ने राजस्थान फस्र्ट को जानकारी देते हुए बताया कि विशेष नाकाबंदी करीब दो घंटे तक की गयी। जिसमें विभिन्न चालान भी काटे गए। पूनियां ने बताया कि कुल 34 चालान की कार्रवाई की गयी। जिनमें मोबाइल पर बात करने का एक,बिना हेलमेट के दो,गार्डर लगे वाहनों के तीन,बिना शीट बेल्ट के एक,ब्लैक फिल्म के 11,बिना नंबर के छह व अन्य दस चालान काटै गए। पूनियां ने बताया कि ऐसी नाकाबंदी लगातार जारी रहेगी।






