Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतका के पति गोपाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। घटना रामपुरा बस्ती गली नं. 18 में 22 अक्टूबर की है।


परिवादी ने बताय कि उसके पास उसके ससुर का फोन आया और कहा कि उसकी पत्नी उर्मिला फोन नहीं उठा रही है। जब परिवादी ने घर पर जाकर देखा तो उसकी पत्नी उर्र्मिला पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






