Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जुएं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने 19 अक्टूबर की शाम को 6 बजे के आसपास दबिश दी। जहां पर ताश के पतों पर जुआ चल रहा था।


पुलिस ने ताश के पतों पर जुआ खेल रहे रामनिवास,गोपालराम,महेन्द्र को 2700 रूपए की नकदी के साथ पकड़ा है। बता दे कि बीकानेर में लगातार दीपावली पर परंपरा के नाम पर जुआ खेला जा रहा है। कई स्थानों पर पुलिस ने बीते दिनों में दबिश दी है लेकिन परंपरा के नाम यह जुआ पुलिस की आंख के नीचे चल रहा है।






