Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नए दिन पर ट्रेन से कटने के कारण व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना उदयरामसर के पास की है। जहां पर देर रात को करीब 2 बजे के आसपास ट्रेन की पटरियों के पास शव मिला है। घटना उदयरामसर रेलवे फाटक से लगभग एक किलोमीटर आगे देशनोक के तरफ की बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार मृतक की मौत ट्रेन दुर्घटना लग रही है। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान भोला कुमार पुत्र शंकर लाल (40) निवासी उकलाना, हिसार के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार तत्काल आए। सोएब और राजकुमार खडग़ावत अपनी एम्बुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुँचे।



