कांग्रेस विधायक ने वरिष्ठ पदाधिकारी को जड़ा थप्पड!़,पढ़ें खबर-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक तरफ कांग्रेस नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुटा है। दूसरी तरफ इसी अभियान के तहत कांग्रेसी आपस में ही भिड़ रहे है। जो कि कहीं ना कहंी इस नवजृजन अभियान को झटका देने वाला है। खबर डूंगरगपुर से जुड़ी है। जहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए हो रही वन टू-वन चर्चा के दौरान डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा एवं उनके समर्थकों की ओर से कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ देने का मामला सामने आया है।

 

हालांकि, पीडि़त पक्ष की ओर से अब तक संगठन एवं कानूनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि कांग्रेस संगठन में थप्पड़ प्रकरण की चर्चा जोरों पर है। जिलाध्यक्ष ने भी जहां विवाद की बात को स्वीकार किया है। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के पहले दिन एआईसीसी पर्यवेक्षक लालजी देसाई, पीसीसी पर्यवेक्षक हेमसिंह शेखावत, डॉ. संजीव राजपुरोहित, हिमपालसिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान वह बिछीवाड़ा एवं डूंगरपुर के कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद कर रहे थे। इसी दौरान जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर अपना मत पर्यवेक्षकों के सामने रखने डूंगरपुर ब्लॉक के एक पदाधिकारी पहुंचे।

 

इस दौरान वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को समर्थन नहीं करने का आरोप लगाते हुए विधायक घोघरा ने ब्लॉक स्तरीय एक पदाधिकारी को गेट पर ही रोक लिया। उन दोनों के बीच बहस काफी अधिक हो गई। आरोप है कि इस दौरान विधायक ने पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर बिना मत दिए ही ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी कार्यालय की सीढिय़ां उतर कर जा रहे थे। इस दौरान फिर कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई कर थप्पड़ जड़ दिए। इस पर वह अपनी बाइक लेकर चले गए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!