लॉरेंस गैंग ने फिर कराई अभिनेता के कैफे पर फायरिंग,लिखा-इसे रिंग सुनाई नहीं दी,पढ़ें खबर-Lawrence Bishnoi Gang

Lawrence Bishnoi Gang राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने अभिनेता के कैफे पर फायरिंग करवाई की है। जिसकी जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग के एक सदस्य ली है। यह तीसरी बार है जब अभिनेता के कैफे पर फायरिंग की गयी है। लॉरेंस गैंग की और से फायरिंग का दावा किया गया है। एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है।

 

फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने ली है। फायरिंग के बाद लारेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उसने अपने पोस्ट में लिखा- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जो कपिल शर्मा के कैफे में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं।

 

हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें। जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें। जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें। गोली कहीं से भी आ सकती है। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। इसी साल जुलाई और अगस्त में भी फायरिंग हुई।

 

कपिल शर्मा का कैप्स कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में है। इस पर जुलाई और अगस्त में भी फायरिंग हुई थी। अगस्त में हुई फायरिंग में कैफे की खिड़कियों में छह गोलियों के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया था।तब लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों का एक पोस्ट वायरल हुआ था, इसमें कपिल के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!