Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस के आग का गोला बनने और दर्दनाक तरीके से यात्रियों की मौत के बाद प्रदेशभर में परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। प्रदेशभर मेंं आज परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ एक्शन किया है। इसी कड़ी में बीकानेर में भी परिवहन विभाग ने बसों की जांच पड़ताल की। जिसमें कई बसें नियमों के विपरीत मिली। राजस्थान फस्र्ट से बातचीत करते हुए आटीओ अनिल पंडय़ा ने बताया कि हादसे के बाद सख्त निर्देश है कि नियमों के विपरीत चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जावे।


ऐसे में आज बीकानेर में भी विभिन्न बसों की जांच पड़ताल की गयी। जिसमें नियमों के खिलाफ बसे मिली। जिन्हें सीज किया गया है। पांड्या ने बताया कि अब तक कुल 5-6 बसों को सीज किया गया है। कार्रवाई लगातार जारी है और अगले 24 घंटे तक स्लीपर बसों को विशेष से जांच की जाएगी। पांड्या ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा। आज आरटीओ की टीम ने शर्मा टे्रवल्स की भी एक बस को सीज किया है जिसमें आपातकालीन गेट की जगह स्लीपर बना दिया गया था साथ ही विभिन्न तरह की खामियां पाई गयी है।






