Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन में तोडफ़ोड़ करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में 75 वर्षीय फुलीदेवी ने मनमोहन अग्रवाल,अमरङ्क्षसह,राजेश रावत,भंवरू खां,तुलछाराम,इकबाल खां,अमित अग्रवाल व 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना करमीसर में 13 अक्टूबर की है।
इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके बेटों के साथ मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने जमीन में घुसकर तोडफ़ोड़ की और जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।