Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप की टक्कर से पुलिसकर्मी के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में जम्भेश्वर नगर निवासी सागरमल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 12 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई रामनिवास ड्यूटी खत्म करके घर जा रहा था। इसी दौरान माणक गेस्ट हाउस से थोड़ा पहले पिकअप ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसके चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।