एलजी कंपनी की भारत यूनिट शेयर ने लगाई छलांग,निवेशकों को बंपर फायदा,पढ़ें खबर-lg india share price

lg india share price राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। मंगलवार को दक्षिण कोरिया की कंपनी ने जमकर छलांग लगाई है। एलजी की भारतीय यूनिट का शेयर आज 14 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में 50 प्रतिशत ऊपर 1,715 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1140 रुपए था। यानी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को हर शेयर पर 575 का मुनाफा हुआ है।

 

लिस्टिंग के बाद कंपनी का शेयर अभी 1,656 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 7 अक्टूबर को ओपन हुआ था, जिसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगाने का मौका था। तीन दिनों में इश्यू कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

 

कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने 10.18 करोड़ शेयर्स बेचे, जिसकी वैल्यू 11,607 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इश्यू में कंपनी ने कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किए थे।

यह दूसरा मौका है जब किसी दक्षिण कोरियाई कंपनी का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में आया है। पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ आया था।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने उत्पाद भारत और विदेशों में बी2सी (कंज्यूमर) और बी2बी (बिजनेस) ग्राहकों को बेचती है। यह कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर,टीवी पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है। इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा और पुणे में हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!