Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार और और कैंपर गाड़ी में भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र की है। जहां पर काकड़ा और मुकाम के बीच यह हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में एक महिला सहित दो व्यक्तियों मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग घायल हुए है। जिन्हें नोखा जिला अस्पताल लाया गया है।
नोखा थानाधिकारी सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है, जहां दो गाडिय़ों में भिड़ंत हुई है। हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल हादसे में घायलों को अस्पताल भेजाा गया है। जिनमें मृतकों के बारे में जानकारी अभी तक नहीं मिली है।