Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में जल्द ही बच्चों को उचित और सुलभ चिकित्सा लाभ को लेकर चिल्ड्रन हॉस्पीटल का शुभारंभ होने जा रहा है। 15 अक्टूबर को सार्दुल कॉलोनी एक्सरे गली में डॉ. संतोष चांड़क चिल्ड्रन हॉस्पीटल का शुभारंभ होगा। डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार चांड़क के अनुसार अस्पताल में हाई टेक पीआईसीयू,बाल सुलभ वार्ड,प्रयोग शाला व एक्सरे,24 घंटे फार्मेसी सहित 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में देवकिशन चांड़क देव श्री और महावीर रांका है। यह हॉस्पीटल डॉ.पी.सी.खत्री और डॉ. सी.के. चाहर की प्रेरणा से बीकानेर के लोगों को सुलभ और सस्ता इलाज मिल सके इसी उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।





