Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज सर्च अभियान चलाया। आधा दर्जन पुलिस थानों के एसएचओ इस दौरान मौजूद रहें। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर एरिया डॉमिनेशन अभिायान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध स्थानों की तलाशी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के निकट सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया।


नाल एसएचओ विकास विश्नोई,जेएनवीसी के सुरेन्द्र पचार,सदर के दिगपाल सिंह,बीछवाल के गोविंद चारण,गंगाशहर की मोनिका,नापासर थानाधिकारी व पुलिस लाइन बीकानेर से 50 जवानेां के साथ जेएनवीसी क्षेत्र में हॉस्टल व पीजी की चैकिंग की गयी। हॉस्टल व पीजी के मालिकों को रिकॉर्ड रजिस्टर संधारण करने,प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र मय फोटो रखने,सीसीटीवी से निगरानी करने और प्रत्येक व्यक्ति का वेरिफिकेशन के लिए पाबंद किया गया। इस दौरान कई संदिग्ध लोग भी मिले। जिनसे पुछताछ जारी है। इस दौरान पुलिस टीमों के 200 जवानों ने 50 से अधिक हॉस्टल,पीजी की चैकिंग की।



