राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग से लगने वाले भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगातार हेरोइन की तस्करी की जा रही है। पाकिस्तान की और हेरोइन की खेप लगातार अलग-अलग तरीकों से भेजी जाती रही हे। एक बार फिरऐसी ही खबर सामने आयी है। जहां पर करोड़ों की हेरोइन जब्त की गयी है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में की गयी है।


घनजातिया रेलवे फाटक के पास यह कार्रवाई की गयी है। जहां पर केसरीसिंहपुर थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जॉइंट कार्रवाई में 1 किलो 492 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवकों को पकड़ा है। पुलिस को देख दोनों युवक दीवार के पीछे छिप रहे थे, जब पुलिस ने दोनों की जांच की तो हेरोइन मिली। पूछताछ में सामने आया है कि ये ड्रग्स पाकिस्तान से आई थी और पंजाब और हरियाणा में सप्लाई होनी थी।
पकड़े गए तस्करों की पहचान प्रभदीप सिंह और करनजोत सिंह के रूप में हुई। दोनों पंजाब के तरनतारन जिले के खडूरसाहिब इलाके के रहने वाले हैं। तलाशी में एक युवक के पास प्लास्टिक की थैली में तीन पैकेट्स मिले, जिनमें 493 ग्राम, 495 ग्राम और 504 ग्राम हेरोइन थी। दोनों युवकों से टोटल 1.5 किलो हेरोइन जब्त की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7.5 करोड़ की आंकी जा रही है।



