Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कांग्रेस के नेता और पूर्व सरपंच पर फायरिंग की खबर सामने आयी है। दिनदहाड़े बीच बाजार हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। घटना भीलवाड़ा से जुड़ी है। जहां पर मैन मार्केट में बाइक सवार दो लोगों ने कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।


जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता स्कूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान दो लोग पीछे से भागते हुए आए और हरफूल पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने कांग्रेस नेता पर लाठियों,तलवार से ताबड़तोड़ हमला किया। जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आयी है। इसी दौरान एक बदमाश ने फायरिंग की, जिससे वे बाल-बाल बचे।
भीड़ को देख दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हमले में घायल हरफूल को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।






