Bikaner News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज प्रवासियों को लेकर बड़ा सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने नोखा कस्बे में कई क्षेत्रों से प्रवासियों से गहन पुछताछ की है। पुलिस ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहे प्रवासी कारीगरों पर शिकंजा कसा। सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में बनी पांच पुलिस टीमों ने नोखा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापामार कार्रवाई की।


इस दौरान एक दर्जन से अधिक सोने-चांदी की दुकानों पर काम कर रहे बंगाली कारीगरों को पकड़ा गया। पुलिस ने अब तक करीब 40 संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया है। सभी को एक बस में बैठाकर थाने लाया गया, जहां उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रवासी बंगाली युवकों ने नोखा के पते पर आधार कार्ड बनवा लिए हैं, जिसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।






