Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हाईवे पर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोग घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना को देखने के लिए रूके तीन जनों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों चोटिल हो गए। घटना बेनीसर से हेमासर के बीच की हे। जहां पर ट्यूबवैल से जुड़ा सामान लेकर ट्रक जा रहा था जो कि अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से ट्रक में मौजूद देवीङ्क्षसह,गिरधारी घायल हो गए।


जिन्हें अस्पातल पहुंचाया गया। जहां पर देवीङ्क्षसह को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया। वहीं इस दुर्घटना को देखने के लिए रूके तीन जनों को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों चोटिल हो गए। जिनमें रिंकी,जयश्री,नंदलाल को आसपासा के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गय है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।






