Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश के हजारों पंच,सरपंच को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। इसको लेकर अब मंत्री ने चिट्टी लिखी है। जिसमें बताया गया है कि 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में कार्यकाल पूरा कर चुके सरपंच और पंच मिलकर अब गांवों में पट्टे बांटेंगे। पंच सरपंचों के पट्टे बांटने को लेकर पंचायतीराज आयुक्त और सचिव जोगाराम ने सभी जिला परिषदों को चि_ी जारी की है।


सरकार ने गांव और शहरों के लिए अभियान चला रखा है। इन अभियानों में भी पट्टे बांटे जा रहे हैं। प्रदेश की अधिकांश ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद मौजूदा सरपंचों को प्रशासक बनाया है। सरपंच और पंचों की कमेटी को प्रशासक के पावर दे दिए हैं। अब पट्टे बांटने में भी पंच, सरपंच की कमेटी मिलकर पट्टे बांटेंगे।
पंचायतीराज आयुक्त से चि_ी में यह साफ किया है कि कार्यकाल पूरा कर चुके पंचायतों के सरपंच और पंचों की कमेटी मिलकर पट्टे बांट सकेंगे।
जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनमें निवर्तमान सरपंच को प्रशासक नियुक्त किया गया है, जबकि निवर्तमान उप सरपंच और वार्ड पंचों को प्रशासकीय समिति का सदस्य बनाया गया है। प्रशासक को प्रशासकीय समिति की बैठक बुलाकर काम करना होता है। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम-1994 और राजस्थान पंचायती राज नियम-1996 में सरपंच को अधिकार और पावर दिए हैं। अब कार्यकाल पूरा कर चुके सरपंच और पंच प्रशासक और प्रशासकीय समिति के जरिए इन अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।






