Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में स्थित खुली जेल से बंदी के फरार हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद लगातार पुलिस बंदी को ढूंढ रही है। घटना 7 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में
खुला बंदी शिविर बीछवाल केन्द्रीय कारागृह के मुख्य प्रहरी सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार बंदी मध्यप्रदेश निवासी रूपसिंह पुत्र लुखरू के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।


रिपोर्ट में बताया कि 7 अक्टूबर को सायंकाल की बंदियान हाजरी में बंदी रूपसिंह उपस्थित नहीं मिला। बंदी को कैंप परिसर में अन्य बंदियों की मदद से ढूंढा गया, लेकिन बंदी रूपसिंह कैंप परिसर में कहीं नहीं मिला। बंदी के सायंकाल की गिनती में अनुपस्थिति होने के उक्त बंदी खुला बंदी शिविर बीछवाल से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदी की तलाश शुरू कर दी।






