रोहित शर्मा टीम में शामिल लेकिन नहीं होंगे कप्तान,टीम इंडिया को मिला नया कप्तान,पढ़ें खबर-ind vs aus

ind vs aus राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। टीम इंडिया को अब नया कप्तान मिल गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनड़े मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है। जिसमें रोहित शर्मा को टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन कप्तानी नहीं दी गयी है। सलेक्टर ने अब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया है।

 

गिल पहले से टेस्ट टीम के कप्तान हैं। रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

 

वनडे : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्?डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
टी-20 : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्?डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा- रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना अभी तय नहीं है। इसलिए रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया है। उनसे इस बारे में बात कर ली गई है। शुभमन गिल को टेस्ट के साथ-साथ वनडे की कमान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान बनाना मुमकिन नहीं है। इसलिए गिल को दो फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!