Womens World Cup राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। विमेंस वल्र्ड कप आज से शुरू हो गया है। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/6 है। दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर नाबाद हैं। टीम इंडिया ने 4 रन (120 से 124 रन) बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। रिचा घोष (2 रन) को कप्तान चामरी अटापट्टू ने पवेलियन भेजा।


इनोका राणावीरा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन), जेमिमा रॉड्रिग्ज (शून्य) और हरलीन देवल (48 रन) को एक ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने ओपनर प्रतीका रावल (37 रन) भी आउट किया। स्मृति मंधाना (8 रन) को उदेशिका प्रबोधनी ने पवेलियन भेजा।
पावरप्ले के बाद आई बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। एक घंटे 18 मिनट के बाद दोबारा मैच शुरू हो सका। इस कारण ओवर्स में कटौती की गई है। अब मैच 48-48 ओवर का होगा।
चामरी अटापट्टू श्रीलंका की ओर से 59वें वनडे मैच में कप्तानी कर रही है। सबसे ज्यादा वनडे में कप्तानी के मामले में उन्होंने शशिकला श्रीवर्धने को पीछे छोड़ा। श्रेया घोषाल ने राष्ट्रगान गाया, ओपनिंग सेरेमनी में पापोन-बरुआ ने परफॉर्म किया






