कल बीकानेर आएंगे मशहूर सिंगर गुलजार छानीवाला,यहां गरबे में करेंगे शिरकत

टिकट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर ऑनलाइन टिकट बुक करें। https://app.wowsly.com/e/1207/halo-re-halo-season—3

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शरदीय नवरात्रा पर बीकानेर में चारों और गरबे की धूम है। बीकानेर में लगातार अलग-अलग संगठनों द्वारा गरबे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 30 सितंबर को बीकानेर इवेंंट प्लानर टीम द्वारा रेलवे ग्राउंड में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला गेस्ट होंगे। जिसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। छानीवाला के सांग युवाओं में खासे लोकप्रिय है।

रेलवे ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन को लेकर लगातार बीकानेर इवेंट प्लानर की टीम तैयारियों में जुटी है। अगर आप भी इस गरबे का लुत्फ लेना चाहते है तो कार्यक्रम की टिकट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से मिल सकती है। ऑनलाइन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बुक कर सकत हैं। वहीं ऑफलाइन के लिए रेलवे ग्राउंड के पास जावा के शोरूम में संपर्क कर वहां से भी टिकट ले सकते है। टिकट की अलग-अलग दर तय की गयी है। जिसमें सिंगल,कपल और फैमिली की टिकट अलग-अलग दर पर उपलब्ध है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी में एथर कंपनी है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुखराज प्रजापत,पवन स्वामी,दीपक पारीक,भंवर ङ्क्षसह,प्रदीप सहित पुरी टीम जुटी हुई है।

 

https://app.wowsly.com/e/1207/halo-re-halo-season—3

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!