राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में देर शाम से कृषि मंत्री बाबा किरोड़ी का एक्शन जारी है। एक के बाद अब बाबा किरोड़ी ने एक और प्लांट पर छापेमारी की है। जहां पर हालात देखकर बाबा किरोड़ी भड़क गए और कहा कि ऐसे तो किसान के खेतों में फसल बर्बाद ही होगी। दरअसल बाबा किरोड़ी सांखला फांटे पर एक प्लांट पर पहुंचे। जहां पर व्हाइट क्ले से डीएपी बनाने की जानकारी मिली तो बाबा किरोड़ी भड़क गए और कहा कि ऐेसे कैसे हो सकता है कि जिस सामान से टाइल्स बनाई जाती है उसी से खाद बनाई जा रही है। किरोड़ी बाबा जिसके बाद काफी देर तक वहीं बैठ गए और मालिकों को बुलाने की बात कहीं। बाबा ने कहा कि सब कुछ खुले में हो रहा है ये और भी गंभीर बात है।


बीकानेर में बाबा किरोड़ी ने की छापेमारी,मचा हड़कंप,देखें वीडियो






