राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हजारों रूपए जब्त किए गए है। यह कार्रवाई थानाधिकारी कविता पुनिया की टीम ने की है। पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को 45960 रूपए जब्त किए है। पुलिस ने ताश के पतों पर जुआ खेल रहे लोगों को निगरान की और कार्रवाई करते हुए 9 को गिरफ्ताार किया है। पुलिस टीम ने सुखदेर्व ,अशोक,राकेश,विल्सन,राजेन्द्र,राजकुमार,कैलाश,मो. फिरोज,अन्नाराम को गिरफ्तार किया है।








