exam 4th grad 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चतुर्थ श्रैणी की परीक्षा देने आए युवक की हार्ट अटेक से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग से जुड़ी है। जहां पर श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ से पेपर देने आए 23 वर्षीय युवक राकेश कुमार की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पेपर देने के बाद दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। सेंटर से 3 किमी दूर एक पार्क के पास पहुंचते ही उसे चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया।
युवक के साथ चल रहे दोस्त और आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सेंटर से करीब 3 किमी दूर होटल या रेहड़ी की ओर जाते समय राकेश को चक्कर आया और वह सड़क पर गिर गया।