Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री राम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर रोटरी रॉयल क्लब बीकानेर के तत्वावधान में होने वाली भव्य रामलीला के प्रचार प्रसार के लिए राम रथ को विजय नृहसिहम व्यास ने भगवा झंडी दिखाकर रामलीला प्रचार प्रसार रथ रवाना किया। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सनातन कार्यक्रम में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम में पुरुष मातृशक्ति बच्चों सनातन धर्म को एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम देख ने का शुभ अवसर प्राप्त हो कार्यक्रम में संस्थान के सचिव अभिराम दत गौड़ ने बताया की 22/9/2025/ से 3/10/2025 तक भव्य संगीतमय रामलीला का मंचन किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया कार्यक्रम में ब्रज रत्न पुरोहित,कोषाध्यक्ष कैलाश भादाणी,योगैश हर्ष,मनोज,जयंत भादाणी,मदन गोपाल आचार्य,गणेश,घनश्याम उपाध्याय,जितेश,गिरीराज जोशी,ललन मकेश्वर,गोपाल,भैरु,पवन,तरुण,प्रशान्त,टिना सोनी,सीता,कानू,अर्जुन,श्लोक किशन आदि शामिल हुए।
