Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ग्राम विकास अधिकारी पर दिव्यांगता को लेकर संदेह उत्पन्न करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी आईएएस सोहनलाल ने ग्राम विकास अधिकारी राधारानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी को उच्चधिकारो के बार-बार निर्देशित करने के उपरांत भ्भी आज दिनांक तक मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपनी दिव्यांगता के परीक्षण हेतु उपस्थित नहीं हुई। परिवादी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी ने लिखित में दिव्यांगत का सत्यापन करवाने से भी मना कर दिया। जिससे उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जां शुरू कर दी है।