Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष कर रही संस्था राजस्थानी मोटयार परिषद बीकानेर का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट हिमांशु टाक को राजस्थानी मोटयार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदान सिंह झोलावास ने बीकानेर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। हिमांशु टाक सामाजिक व राजनीति क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्तमान में भाजपा गंगाशहर मण्डल में पदाधिकारी भी हैं। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए राजस्थानी मोटयार परिषद से पिछले 10 वर्षों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
इनकी कार्यशैली व भाषा के प्रति प्रेम को देखकर शीर्ष पदाधिकारीयों ने इनको बीकानेर का जिम्मा सौंपा है। अध्यक्ष बनने पर हिमांशु टाक ने कहा कि संगठन ने मुझे जिले की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। वहीं बीकानेर में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मेरे द्वारा काम किया जाएगा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया आपने मुझ पर भरोसा कर ये जिम्मेदारी सौंपी है। श्री टाक के जिलाध्यक्ष बनने पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।