Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में घुसकर दपंति के साथ मारपीट करने और सोन के जेवरात ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में वार्ड न. 13 के रहने वाले पवन ने बजरंग,भागीरथ,घनश्याम,ओमप्रकाश,मनेाज,ज्योति,बिमला,अनीता व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना उदयरामसर में 11 सितंबरकी सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर और उसके घर में घुसे। जहां पर आरोपियों ने उसकी पत्नी व उसकेसाथ डंडो,कुल्हाड़ी से मारपीट की। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसकी पत्नी के सोने का मंगलसूत्र,कानों के,चंादी की पायल भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।