Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूटर लेकर बाजार जा रहे बुजुर्ग की गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के केजी कॉम्पलेक्स के पास 11 सितंबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे अमित बंसल ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसकी पिता कस्तुरी बंसल जो कि दिल के मरीज थे। 11 सितंबर की दोपहर को स्कूटर लेकर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक से गिर गए। जिन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।