BikanerNews राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस महकमें में बीते दिनों एसआई से सीआई के लिए एग्जाम हुए थे। जिनमें पास करने के बाद अब बीकानेर जिले के अधिकांश एसआई सीआई बन गए है। ऐसे में ये सभी टू स्टार अधिकारी अब थ्री स्टार अधिकारी होंगे। जिनमें राकेश स्वामी,विक्रम तिवाड़ी,सुमन शेखावत,जसवीर,पिंकी गंगवाल,भजनलाल,लखवीर सिंह गिल, आनंद मिश्रा, श्रवण कुमार, परमेश्वर सुथार, पवन सिंह, सुशीला मीना, विशु वर्मा, संध्या, राजीव रॉयल, रेनू बाला, विजय श्री, सुरेन्द्र बारुपाल, चंद्रजीत सिंह, संदीप पूनिया,देवेन्द्र सोनी, नेहा राजपुरोहित, रमेश बि_ू, सुषमा शेखावत, महेन्द्र सैन आदि शामिल है जो कि अब एसआई नहीं सीआई होंगे।
ये पुलिस अधिकारी अब बने एसआई से सीआई,बीकानेर के ये अधिकारी है शामिल-BikanerNews
