Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली विभाग के कार्मिकों द्वारा ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ते समय गलत तार जोड़ देने से कई घरों के उपकरणों के जल जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर क्षेत्र के हनुमान वाटिक की है। जहां पर आज बिजली विभाग के प्राइवेट ठेकेदार के कार्मिकों द्वारा ट्रांसफार्मर में न्यूटल व फेस लाइनों को गलत जोडऩे के कारण पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बिजली सप्लाई चालू होते ही मोहल्ले के करीब 25 से 30 घरों में हाई वोल्टेज आ गया, जिससे लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए।
टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, पंखे तक सब खराब हो गए, यहां तक कि बंद पड़ी लाइटों से भी धुआं निकल गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भंयकर आक्रोश है और मुआवजे की मांग की जा रही है।
गुस्साए लोगों ने कनिष्ठ अभियंताको मौके पर बुलाया । ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया गया। अधिकारी केवल चक्कर लगाकर चले जाते हैं। जब तक ठेकेदार को मौके पर नहीं बुलाया जाएगा और हर्जाना नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक पूरे हनुमान वाटिका क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद है