Crime News राजस्थान 1stन्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग में भूत-प्रेत का साया बताकर व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना चुरू क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर 27 दिनों के बाद मृत व्यक्ति का शव फिर से कब्र से निकाला गया है। न्यायालय के आदेश पर मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मृतक के ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस सम्बंध में इमरान ने कोर्ट के इस्तगासे से 27 अगस्त को रतनगढ़ थानें में मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया था कि 17 अगस्त को सुबह उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकूब, मामा का बेटा शमशेर अली, जंगशेर, मामी नसीम, मौसी शहीदन, बेगमा, ममेरी बहन शाहिना, कैफ, जावेद उर्फ बाबू, मनी और बेबी फलक आए।
ये लोग मेरा जाप्ता (तांत्रिक विद्या से इलाज) करने व घर से बुरी आत्मा को निकालने की बात कहने लगे। मुझे बकरा लाने के लिए भेज दिया। बकरा लेकर वापस आने पर भाभी बेबी फलक मेरे घर पर तांत्रिक क्रियाएं करने लगी। मुझे सामने बैठाकर आग जलाई। आग में कुछ डाला, जिससे घर में धुआं-धुआं हो गया। मेरी आंखों में लाल मिर्च डालकर पूछा कि बता तेरे में किस आदमी की आत्मा है।
तांत्रिक क्रियाएं करते हुए तेल भरी हुई रूई कानों में डाल दी गई। पीडि़त इमरान के विरोध करने पर बेबी फलक ने कहा कि इसमें साया नहीं है। इसके बाप में आत्मा का साया है, उसको बुलाओ और इमरान को मुंह धोने के लिए भेज दिया। बेबी फलक जादू-टोना, जाप्ता व तांत्रिक क्रियाएं करती हैं। वहीं, खुद में मिराजी की आत्मा आना बताती है
हालत बिगडऩे पर परिजन हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने महबूब खान (50) को मृत घोषित कर दिया। बेटे को शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया। बोले-बुरी आत्मा के कारण ये सब हुआ है।
अगर पोस्टमॉर्टम करवाया तो बुरी आत्मा तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देगी। उस समय महबूब का बेटा डर गया। कोर्ट आदेश पर 27 दिन बाद शुक्रवार को शव को कब्र से निकाला गया है। अब मेडिकल बोर्ड पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।