Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर्स के लिए बीकानेर संभाग लगातार रंगदारी और फिरौती के अड्डा बनता जा रहा है। लगातार अपराधी बेखौफा होकर करोड़ीें की रंगदारी और नहीं देने पर फायरिंग तक करवा रहे है। जिसमें लारेंस गैंग और गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम शामिल है। लगातार ये बड़े बिजसनेस मैन,क्रिकेट बुकी,रसूखदार लोगों को अपने टारगेट पर ले रहे है।जिनसे करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी गई। गैंगस्टर और उनके साथियों के खिलाफ पिछले पांच सालों में अलग-अलग पुलिस थानों में करीब 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं।
बीते दिनों हुई फायरिंग के बाद एक मीडिया संस्थान ने इस सम्बंध में जांच की तो सामने आया है कि बीकानेर संभाग में बीते सालों में रंगदारी के 50 से ज्यादा मुकदमें तो दर्ज किए है। कई ऐसी भी घटनाएं है जो कि धमकी,फायरिंग के बाद भी दब कर रह गयी। सामने आया कि गैंगस्टर की ओर से पांच सालों में रंगदारी मांगने के करीब 50 से ज्यादा मुकदमे पुलिस थानों में दर्ज हैं।
इनमें सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर जिले के हैं जहां इस साल ही 8 माह में 24 मुकदमे दर्ज किए गए। पांच सालों में बीकानेर में 15 और चूरू में 10 मुकदमे रंगदारी मांगने के दर्ज हुए। इन सभी मामलों में ज्यादा बड़े कारोबारी, क्रिकेट बुकी और रसूखदार लोग टारगेट पर रहे। पीडितों से 50 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपयों तक रंगदारी मांगी गई है। पिछले कुछ महीनों से रोहित गोदारा गैंग श्रीगंगानगर में ज्यादा सक्रिय है।