vice presidential election राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। 15वें उप राष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग में पहला वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया। वोटिंग शाम को पांच बजे तक चलेगी। जिसमें एनडीए,यूपीए सहित अनेक दलों के लोकसभा,राज्यसभा के सांसद वोट डालेंगे।
एनडीए की और से एनडीए ने 68 साल के सीपी राधाकृष्णन को तो यूपीए ने 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव में कुल 781 सांसद वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित होंगे।
इन नेताओं ने किया चुनाव से किनारा
15वें उप राष्ट्रपति के लिए हो रहे चुनावों को लेकर कई पार्टियेां और नेताओं ने चुनाव से किनार किया है। केसीआर की पार्टी बीआरएस और ओडि़शाा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने उपराष्ट्रपति के चुनाव से किनारा कर लिया है। वहीं अमृतपाल और सरबजीत ङ्क्षसह खालसा ने चुनाव का बहिष्कार किया है। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया है।
लोकसभा और राज्यसभा के 781 सांसद देंगे वोट
उपराष्ट्रपति पद के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट देते हैं। हालांकि, इसके लिए व्हिप नहीं जारी हो सकती। सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट करें तो एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के 422 और विपक्ष के रेड्डी के 319 वोट माने जा रहे हैं। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय है। हालांकि गुप्त मतदान में क्रॉस वोटिंग दोनों तरफ से समीकरण बिगाड़ सकती है।