अब जाम में नहीं होंगे शहरवासी परेशान,मोबाइल पर मिलेगी अपडेट की फाटक खुला है या बंद-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अभिनव पहल पर अब बीकानेर की जनता को रेल फाटकों की सही व समयानुसार जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आज सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधिक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, के कर-कमलों द्वारा लॉचिंग सेरेमनी के पोस्टर का विमोचन किया गया। विश्राम मीणा ने कहा कि बीकानेर की इस गंभीर समस्या का समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन व्यापार उद्योग मण्डल का यह सराहनीय कदम है इससे बीकानेर की जनता को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। हेमन्त शर्मा ने कहा कि व्यापार उद्योग मण्डल के इस नवाचार का बीकानेर की जनता निश्चित रूप से स्वागत करेगी। नम्रता वृष्णि ने कहा कि रेलवे फाटक की हर पल लाईव जानकारी ऐप पर मिलना बीकानेर वालो के लिए एक सौगात है।

 

कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि रेलवे फाटक के कारण जाम हाने वाले ट्राफिक से आम जनता को राहत मिलेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि यह अभिनव पहल बीकानेर की जनता के लिए राहतकारी साबित होगी तथा व्यापार एवं उद्योग जगत को भी नए अवसर प्रदान करेगी । राठी ने बताया कि कोटगेट व सांखला रेल फाटक की समस्या से बीकानेर के नागरिक वर्षो से पीडित है। फाटक बंद होने की वजह से लोग यातायात के जाम में फंस जाते है जिससे उनका समय नष्ट होता है साथ ही यह क्षेत्र बीकानेर का मुख्य बाजार भी है, रेल फाटको की वजह से यहां के व्यवसाय खत्म होने की कगार पर है। रेल फाटक की मूल समस्या का न जाने कब समाधान होगा, लेकिन बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने बीकानेर की आम जनता के लिए एक नया समाधान खोज लिया है, गुगल प्ले स्टॉर पर एक ऐप लॉच करने जा रहे है यह ऐप बहुत ही सरल व पूर्णत: नि:शुल्क है इस ऐप में हर व्यक्ति दोनों रेल फाटको का लाईव स्टेटस देखकर कोटगेट व सांखला फाटक की तरफ आने जाने का शेड्यूल सेट कर सकता है। इसी अवसर पर रेल क्रांसिग मोबाईल ऐप को आम जनता तक पहूचाने से पहले डी आर एम गौरव गोविल से वार्ता भी हुई इस ऐप को तकनीकी रूप से सफल करने के लिए डी आर एम ने अपना सुझाव भी दिया और कहा कि व्यापार मण्डल का यह एक इनोवेटिव आईडिया है जो शायद रेलवे फाटक के लिए पुरे भारत वर्ष में पहली बार हो रहा है।

 

 

सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा उसी दिन वेबसाइट एवं जॉब पोर्टल का शुभारम्भ भी किया जाएगा, जो शहरवासियों व युवाओं के रोजगार के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। वेबसाईट में ऑनलाईन जॉब पोर्टल होगा, जिसमें हर वर्ग के लोग नौकरी पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है व नौकरी देने वाले उद्यमी व व्यापारी अपनी वैकेन्सी निकाल सकते है। इसके अलावा जिला स्तर पर व्यापार व उद्योग जगत की ई बिजनेस डायरेक्टरी होगी, ई पत्रिका भी प्रकासित की जाएगी। इसके अलावा संस्था द्वारा “बीकानेर ट्रेड एक्सपो” का अनाउन्समेन्ट भी उसी दिन किया जाएगा यह ट्रेड एक्सपो बी टू बी एवं बी टू सी सभी तरह के लोगो के लिए होगा। व्यापार व उद्योग जगत को बढावा देने के लिए यह ट्रेड एक्सपो भव्य स्तर पर किया जाएगा, जिसमें शॉपिंग फन, फूड एवं एन्टरटेनमेन्ट होगा। यह पहल व्यापार, उद्योग एवं समाज के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी।इस पोस्टर विमोचन में प्रतिनिधिमण्डल में प्रेम शंकर जोशी, परविन्द्र सिंह, सुशील कुमार यांदव, अनिल कुमार सोनी, किशन लोहिया, विनोद भोजक, शांन्ति लाल कोचर, माणक कोचर,सत्यनारायण सिगांदिया, संदीप बुडानिया भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!