Rajasthan Vidhansabha राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। मानसून सत्र की शुरूआत सोमवार को विधासभा के बाहर हंगामा देखने को मिला। विधासभा में आज प्रश्नकाल से शुरूआत हुई और शुरूआत होते ही कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ कांग्रेसी विधायक हाथां में तख्तियां और बैनर लेकर विधानसभा तक पहुंचे।
विधायक आवास से विधानसभा परिसर तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। इस दौरान विधायकों ने तख्तियां और बैनर लहराए, जिनमें कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की नाकामी को उजागर करने वाले नारे लिखे थे। प्रदर्शन के दौरान विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पोस्टर लेकर सदन में प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई। सुरक्षाकर्मियों ने पोस्टर के साथ अंदर जाने से मना किया, लेकिन विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे और पोस्टर सहित सदन में गए। इस दौरान एकबारगी विधानसभा के बाहर हड़कंप की स्थिति बन गयी।