राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी के निर्देशों पर नाल पुलिस थानाधिकारी विकास विश्नोई की टीम ने की है। पुलिस टीम ने मारपीट और घर में घुसकर हमला करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।


इस सम्बंध में 3 सितंबर को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि करीब 30-40 लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों ने मेरे व मेरे परिवार पर हमला किया और घायल कर दिया। इस हमले में मेरे हाथ, पैरो, मुह, पीठ, कमर पर चोटे लगी है मेरे पिताजी के सिर आंख ओर शरीर पर कई चोटे लगी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जांच के दौरान आज ओमप्रकाश,मदनलाल,दीनदयाल,पवन को गिरफ्तार किया है साथ ही मामले में दो नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस ने मामले में दो बाइक व एक स्कार्पियों को भी जब्त किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विकास विश्नोई के साथ एएसआई सुभाषचन्द्र,गौरीशंकर,पवन कुमार,दिनेश,किरण,श्रीकृष्ण शामिल रहें।



